TEAM RADIANT STARS
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सोच
अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं
अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं
Comments
Post a Comment